देवास। देवास शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुवार सुबह हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एबी रोड पर चामुंडा कॉम्प्लेक्स के पास तेज गति से इंदौर की ओर से जा रहे मैजिक वाहन के ड्राइवर ने बीच सड़क से जा रहे एक भिखारी को टक्कर मारी और उसे घसीटता हुआ करीब 500 मीटर तक ले गया। लोगों ने वाहन ड्राइवर का पीछा किया लेकिन वो पकड़ में नहीं आ सका।
प्रत्यक्षदर्शी रजनीश पोरवाल ने बताया टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन को लेकर आनंद बाग की ओर घुस गया था, रास्ते में जब भिखारी एक ओर वाहन से हटकर गिरा तो आनंदबाग से होते हुए वाहन ड्राइवर दूसरे रास्ते से एबी रोड पर आ गया। जब भिखारी वाहन से अलग हुआ तब तक वो जिंदा था, इसके बाद कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। उधर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ड्राइवर वाहन लेकर भगाते हुए नअर आया है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एक अन्य हादसा उज्जैन रोड पर हुआ जिसमें एक निजी स्कूल की खेल शिक्षिका एम. राजाकुमारी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, उनको गंभीर चोट लगी, प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। जिला अस्पताल में पीएम के बाद एएसआई कमल राठौर ने कागजी कार्रवाई करके शव स्वजनों के सुपुर्द किया। मामले में कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू की है।