उत्तर प्रदेश: वन प्रभाग, बहराइच अन्तर्गत कैसरगंज रेंज के हिंसक वन्य जीव के सक्रियता/प्रभावित क्षेत्रों का अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र डॉ. रेणु सिंह ने वन संरक्षक सेम्मारान एम., प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच राम सिंह यादव, सहायक वन संरक्षक राशिद जमील व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ सिपहिया हुलास, मंझारा तवक्कली, भौरी आदि प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया.
भ्रमण के दौरान हिंसक वन्य जीव के रेस्क्यू, नियंत्रण/शमन के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की. डॉ. सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू आपरेशन के लिए प्रभागीय वनाधिकारी बाराबंकी आकाशदीप बधावन, गोण्डा के अनुराग प्रियदर्शी व श्रावस्ती के धनराज मीना की ड्यूटी लगायी है.
डीएफओ श्री यादव ने बताया कि वन्य जीव के सक्रियता/प्रभावित क्षेत्रों को 04 सेक्टरों में विभाजित कर अधिकारियों द्वारा दिवारात्रि में गश्त कर प्रभावित क्षेत्र को निगरानी में रखा गया तथा क्षेत्र में तैनात समस्त टीमों द्वारा सेक्टर प्रभारियों की देख-रेख रणनीति के तहत रेस्क्यू कार्यवाही का संचालन किया जा रहा है. विशेषज्ञ टीम द्वारा 02 थर्मल ड्रोन कैमरे तथा गश्ती दलों द्वारा वन्य जीव को खोजने की कार्यवाही की जा रही है. गश्ती दलों द्वारा संवेदनशील स्थलों पर 05 कैमरा ट्रैपस को स्थापित कर उपद्रवी वन्य जीव के आवागमन को खोजने की कार्यवाही की गयी.
मुख्य संरक्षक डॉ. सिंह ने निर्देश दिया कि क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करें तथा वन्य जीव के सम्बन्ध में यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही की जाय.