धंबोला: ऑपरेशन शिकंजा के तहत सुने मकान में हुई चोरी का 4 दिन में किया खुलासा, एक आरोपी डिटेन

डूंगरपुर: जिले के धंबोला थाना पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई करते हुए पीठ कस्बे में एक सुने मकान में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को डिटेन कर आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है. धम्बोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि 4 सितम्बर को पीठ निवासी मगन पुत्र रामा बलाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया था कि उसके घर में वो अकेला होने से 2 सितंबर की रात को पड़ोस में परिचित के घर सोया था.

Advertisement1

सवेरे घर आकर देखा तो घर में सामान बिखरा मिला. अज्ञात चोर घर के ऊपर केलू हटाकर घर में घुस कर करीब 10 हजार की नकदी और दो भगोना चोरी कर ले गया है.

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई करते हुए चार दिन में ही चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी पीठ नई बस्ती निवासी रिंकू उर्फ सूंडा पुत्र मानू भगोरा को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके कब्जे से चोरी की सामग्री व नगदी बरामद कर ली है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisements
Advertisement