धार। धार जिले के धामनोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है दरअसल क्षेत्र में लगातार दो पहिया वाहन चोरी होने की शिकायत आ रही थी इसी तारतम्य में धार पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने पुलिस को दो पहिया वाहन चालकों की सघनता से जांच के निर्देश दिए थे इसी आदेश के तहत एसडीपी मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित कुशवाह को पुलिस टीम धामनोद द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर कुल पांच आरोपियों से 11 महंगी चोरी की गयी मोटरसाइकिल जिनकी कीमत करीब 9 लाख 70000 जप्त तक कर सफलता हासिल की गयी
साधारण कपड़े में चोरी किए गए स्थान पर भ्रमण करवाया
थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाहा द्वारा सादे कपड़ों में एक टीम कस्बे में पूर्व में चोरी हुई स्थान पर भ्रमण करवाई गई वंहा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए पाया कि कुछ आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है पुलिस टीम के द्वारा निगरानी रखी गई और दूधी रपट से एक चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा बाद अन्य जगह से मोटरसाइकिल चोरी होने का खुलासा किया गया पकड़े गए आरोपों में प्रियांशु उर्फ मुन्ना निवासी भिकनियाखेड़ी दीपक पिता छोगा लाल भवर निवासी बिखनियाखेड़ी हरे सिंह उर्फ हनी पिता सरदार चौहान जाति निवासी बालीपुर विकास उर्फ आकाश पिता मदन सालीपुर अखिलेश उर्फ अतुल पिता गंगाराम निर्गुड़िया पुरा है।
बताया कि यह चोर गिरोह एश मौज करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने बताया कि कुछ के कुछ के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है अभी पूछताछ में और खुलासा होने की संभावना बताइ है।
इनका रहा सराहनीय योगदान –
आरोपियों को गिरफ्तार करने में धामनोद थाना प्रभारी अमित कुशवाहा सहायक उप निरीक्षक संजय मिश्रा सहायक उप निरीक्षक प्रकाश छिरसागर प्रधान आरक्षक मनीष चौधरी आशीष पाल रविंद्र जमरे सैनिक महिपाल वास्केल की महत्वपूर्ण भूमिका रही