धमतरी: ग्राम सिरसिदा में एक युवक के हत्या के मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वही इन आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल है. वहीं इस मामले में आगे और भी आरोपियों की गिरफ्तार करने की बात पुलिस कहा रही है. पकड़े गए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
बताया गया कि, ग्राम सिरसीदा के रहने वाले कार्तिके पटेल उम्र 19 साल अपने घर मे सो रहा था. तभी 22 दिसंबर की रात कुछ महिला उसके घर मे घुसी और युवक को उठा कर घर से बाहर निकाला गया. इस दौरान वहां मौजूद महिला सहित पुरुष ने युवक के ऊपर धान चोरी करने का आरोप लगाते हुए डंडा से पीट पीट गंभीर रूप से घायल कर दिया.घायल युवक के पिता द्वारा उसे कुरूद अस्पताल लाया गया. जहा गंभीर हालत को देखते हुए युवक को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही कुरूद पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई थी. इस दौरान कुरूद पुलिस ने बेरहमी से पीट पीट कर युवक की हत्या करने के वाले 10 पुरूष और 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर 24 दिसंबर को जेल भेजा है.
वहीं पुलिस का कहना है कि, इस हत्या के मामले में आगे और भी गिरफ्तारी की जा सकती है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम भीखम साहू , नोहर साहू , बुधेश्वर साहू , प्रेमु साहू , किशन साहू , बिरेन्द्र साहू , तोरन साहू , रामनाथ साहू , रमेशर साहू , भान बाई साहू , गीतांजली साहू , शशिकला साहू सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.