धमतरी: तालाब में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत, गांव में शोक की लहर

कुरुद: धमतरी से एक बेहद दुखद खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां चार वर्ष के कमार जनजाति के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. इस घटना से गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी अनुसार, घटना कोटाभरी गांव की है, जहां बीते कल यानी गुरूवार को चार वर्ष का मासूम बच्चा गरम पिता राजेश मरकाम सुबह करीब डेढ़ बजे घर के पास खेल रहा था, इस दौरान खेलते हुए वह अचानक गायब हो गया.

लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी मासूम का जब कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. उसी दौरान मासूम के मां ने देखा कि गांव के तालाब में किसी बच्चे का शव तैरते हुए दिखाई दे रहा था, जिसकी पहचान उसके बच्चे गरम के रूप में हुई.

ग्रामीणों ने मासूम का शव दोपहर 2-3 बजे तालाब में देखा. जिसके बाद उन्होंने तत्काल शव को बाहर निकाला. इसकी सूचना शाम को नगरी थाना को ग्रामीणों व परिजनों ने दी. रात होने के कारण पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच नहीं पाई थी.

इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर है. प्रशासन से मांग की जा रही है कि, तालाबों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटनाएं ना हों. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement