Left Banner
Right Banner

धमतरी: तालाब में डूबने से 6 साल के मासूम की मौत, गांव में छाया मातम

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र से एक बड़ी खबर आई है. सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांकरा के रामनगर के तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि स्कूल से घर लौटते वक्त बालक नहाने के लिए तालाब की ओर गया था, जो वापस नही लौटा. बाद में परिजनों को मासूम के डूबकर मृत्यु हो जाने की खबर मिली. इस ह्रदय विदारक घटना से गांव में मातम छाया हुआ है.

मिली जानकारी अनुसार, बालक दिव्यांशु साहू पिता दीपक साहू उमर लगभग 6 वर्ष जिसकी तालाब में नहाते समय डूबकर मौत गई है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बालक स्कूल से घर जाते हुए तालाब में नहाने चला गया था. घर के सदस्यों ने बालक की पूछताछ करने की कोशिश की तो परिवार के सदस्यों को जानकारी मिली कि बालक तालाब की ओर गया हुआ है. जिसके बाद परिवार के सदस्यों को जानकारी मिली कि बालक की तालाब में डूबकर मृत्यु हो गई है. सूचना मिलते ही तत्काल सिहावा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी भिजवा दी है.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि इस समय क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते तालाब लबालब भरा हुआ है. बच्चा अनजाने में गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर है. प्रशासन से मांग की जा रही है कि, तालाबों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटनाएं ना हों. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement