धमतरी : कपड़ों से भरे तेज रफ्तार इको कार ने पैदल आ रहे एक ग्रामीण को घसीटते हुए आधा किलोमीटर तक ले गया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देकर कार से ही भाग रहे चालक सड़क पर चल रहे पांच से अधिक ग्रामीणों को ठोकर मारकर घायल किया है.आरोपित कार चालक के पकड़ाने के बाद ग्रामीणों ने पहले तो जमकर उनकी खातिरदारी की, इसके बाद पुलिस के हवाले किया. घायल ग्रामीणों को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पांच अक्टूबर को देर शाम एक इको कार CG 04 HC 0364 जो कपड़ों से भरा हुआ था गंगरेल-भटगांव मार्ग से आ रहा था, तभी नशे में धुत आरोपी इको कार चालक सूर्यदेव अग्रवाल ने करीब 3 किलोमीटर तक दौड़ाते हुए 5 लोगों को रौंदा और एक को लगभग 300 मीटर तक घसीटा.आइटीआइ भटगांव के पास सड़क पर पैदल चल रहे एक ग्रामीण को अपनी चपेट में लेकर घसीटते हुए करीब चार से पांच सौ मीटर दूर ले गया, जिससे ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई.
इस घटना पर कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो कार को पकड़ने कोशिश किया.चालक भागने के फिराक में कार को तेज रफ्तार चलाते हुए सड़क पर भाग रहे थे, ऐसे में सड़क पर चल रहे चार से पांच ग्रामीणों को ठोकते हुए भागे, जिससे ग्रामीण कार की ठोकर से घायल हो गए.इधर घायलों को एंबुलेंस से शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां उपचार जारी है.घायलों में घनश्याम नेताम 45 वर्ष भटगांव, लालाराम साहू सोरम समेत अन्य घायल शामिल है.
रूद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि हादसे में कांशीराम साहू उम्र करीब 50 वर्ष, ग्राम पेंडरवानी जिला बालोद का मौके पर ही मौत हो गई. जिसका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की जांच जारी है. ग्राम भटगांव में हुई घटना में एक इको कार चालक ने पांच से अधिक ग्रामीणों को ठोकर मारकर भाग रहा था, जिसे पकड़ लिया गया है और कार को जब्त कर कार्रवाई की गई है.