Chhattisgarh: धमतरी सिलतरा ओवर ब्रिज में तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला दो मासूम बच्चों की हुई मौत. बताया गया धमतरी के रहने वाले 3 परिवार अमरकंटक से वापस लौट रहे थे. तभी सिलतरा ओवर ब्रिज में 30-31 दिसंबर की दरमियानी रात 2 बजे करीब सड़क किनारे गाड़ी पार्क किया गया.
इसी दौरान गाड़ी से उतरकर कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे. तभी पीछे से आ रही ट्रक CG 08 AB 8811 लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क किनारे बैठे सभी लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में जिसमे दो लोग मोनिका 14 वर्ष और आराध्य उर्फ कान्हा 12 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. 10 लोग घायल है उसमे 3 लोग गंभीर हैं. मामले में सिलतरा चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है.
इस हादसे में मोनिका साहू 14 वर्ष पिता धर्मेंद्र साहू ग्राम खुसरेंगा और आराध्य साहू उम्र 12 वर्ष पिता निर्मल साहू निवासी विवेकानंद नगर धमतरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं प्रार्थना साहू, निशा साहू, निर्मल साहू, धर्मेंद्र साहू, ललित साहू, माही साहू, ओम प्रकाश, गीतांजलि, दीक्षा, रितेश, प्रेरणा एवं चालक नरोत्तम घायल हो गए. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के मेकहारा और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि मृतक सहित घायल सभी धमतरी शहर के विवेकानंद नगर और बठेना वार्ड और कुरूद के ग्राम खुसरेंगा के रहने वाले है.