धमतरी: गरियाबंद से लौटकर दुगली आ रहे युवक की नाला में बहने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

धमतरी: जिले के नगरी क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है. दुगली थाना अंतर्गत ग्राम जबर्रा के काजल नाले में एक युवक की बहने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मनिहाल सिंह मरकाम पिता विशाल राम मरकाम, निवासी ग्राम रावणडीग्गी (जिला गरियाबंद) के रूप में की गई है.

Advertisement1

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनिहाल सिंह बीती शाम लगभग 5 बजे गरियाबंद जिले से दुगली की ओर लौट रहा था. इस दौरान क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते काजल नाले में बाढ़ आ गई. नाला पार करते समय युवक बह गया और लापता हो गया.

ग्रामीणों ने आज सुबह लगभग 8 बजे के आसपास नाले में युवक का शव देखा और तुरंत इसकी सूचना दुगली पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नगरी सिविल अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement