Vayam Bharat

धमतरी : धर्मांतरण के दबाव से परेशान युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल, सुसाइड से पहले मृतक ने स्टेटस में लिखी ये बात….

धमतरी : जिले में धर्मांतरण के दबाव से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली. जिसपर अर्जुनी पुलिस ने 7 दिसंबर को पत्नी सास सहित कुल पांच लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया था. जिस पर अर्जुनी पुलिस ने 8 दिसंबर को 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Advertisement

 

बता दें कि ग्राम पोटियाडीह निवासी नीलेश साहू ने अपने घर में फांसी लगा लिया था. युवक ने फांसी लगाने से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है कि धर्मांतरण के लिए उसकी पत्नी, सास और अन्य रिश्तेदारों के द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जिससे परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वही इस मामले में अर्जुनी पुलिस ने मृतक की पत्नि करूणा साहू, सास गौरी साहू, ससुर राजकुमार साहू और डेसास किरण साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक नीलेश साहू ने आत्महत्या करने से सोशल मीडिया में एक स्टेटस अपलोड किया था जिसमें लिखा था कि

मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूँ मेरे को धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है ईशा मसीह ईशा मसीह करके मेरे को रात भर परेशान करती है ससुराल जाता हूं तो उसकी मां उसकी बड़ी बहन उसकी छोटी बहन सब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए बहुत ज्यादा परेशान करते है बोलते है तू आ जा फिर तेरे मां पापा को भी मना लेंगे करके इसलिए वहा कभी खाना नही खाया पहले से ही वो लोग झूठ बहुत ज्यादा बोले है 8th class तक पढ़ी है और 12th बताई बहुत ज्यादा ही झूठ बोलते है वो लोग मैं हफ्ता में जितना कमाता हू मेरी बीवी को दे रहा था तो बोली मुझे हफ्ता में 500 बस चाहिए करके तो उतना ही दे रहा था।।न ही कभी प्यार से बात नही करती…..

Advertisements