धमतरी: गंगरेल बांध में शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हुआ है, बांध में डूबने से डोंगरगढ़ युवक की मौत हो गई, रेस्क्यू कर शव को निकाल कर 108 एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
शनिवार 21 दिसंबर की शाम 4 बजे करीब सूचना मिली कि, गंगरेल बांध के छोटे बोटिंग पॉइंट की तरफ एक युवक डूब गया है. रुद्री पुलिस मौके पर पहुंची और थोड़ी देर बाद शव को निकाला गया. जिसकी शिनाख्ति डोंगरगढ़ निवासी संगम सागर 22 वर्ष के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि, युवक धमतरी के गंगरेल बांध घमने आया था. जहा गंगरेल में आकर अपने दोस्त के यहां रुका था. जिसकी आज नहाने जाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि गंगरेल बांध में एक युवक का शव पानी में मृत हालत में देखे जाने की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंचकर शव को निकाला गया और जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मृतक की शिनाख्ति डोंगरगढ़ निवासी संगम सागर के रूप में हुई है, आगे की जांच की जा रही है.