धमतरी : चौकी करेलीबड़ी पुलिस ने विहान योजना में धोखाघड़ी के मामले में 4 साल से फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि करेली बड़ी, कुरूद और मगरलोड थाना में विहान योजना में धोखाधड़ी करने के अलग अलग मामला दर्ज किया गया था।जिसपर पुलिस द्वारा पूर्व में ही गणेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Advertisement
वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 4 साल से फरार चल रहे दूसरा आरोपी भूपेन्द्र सेन निवासी कुरुद अपने घर चोरी छिपे 9 दिसंबर की रात आया हुआ है। जिसपर करेलीबड़ी पुलिस ने आरोपी के घर की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Advertisements