धमतरी : जिले में लगातार नशे का कारोबार बढ़ते ही जा रहा है. जिससे आज की युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में बड़ी संख्या में आ रहे हैं. वही बढ़ते इस कारोबार में लगाम लगाने के लिए कुरूद पुलिस एक आरोपी को आज गिरफ्तार पर जेल भेजा है. जिसके पास से गांजा, नशीली कैप्सूल, बटंची चाकू सहित नगदी रकम जप्त किया है.
बताया जा रहा है कि पेट्रोलिंग के दरमियान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भरदा के रहने वाले एक युवक अपने घर में नशे का कारोबार चल रहा है. सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस इशांत यादव उम्र 24 वर्ष निवासी भरदा के घर पहुंची और तलाशी ली.
जिस पर पुलिस को उसके घर से मादक पदार्थ गाजा 440 ग्राम कीमत करीब 5 हजार रुपये, Spasmo Proxyvon plus कैप्सूल 1392 नग कीमती करीब 15 हजार 451, 1 नग बटंची चाकू और बिक्री रकम 16 हजार 80 रुपये कुल कीमत 36 हजार 531 रुपये को बरामद किया गया. जिसे जप्त करते हुए कुरूद पुलिस ने युवक के ऊपर धारा 22(ख)20 (B) एनडीपीएस,धारा 25 एक्ट आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.