कुरुद: धमतरी जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी और अधिक दाम पर बिक्री रोकने के लिए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर उप संचालक कृषि के नेतृत्व में विशेष निरीक्षण दल का गठन किया गया है. यह दल सहकारी एवं निजी संस्थानों में लगातार छापेमारी कर रहा है और अनियमितता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई के साथ चेतावनी भी दे रहा है.
निरीक्षण दल द्वारा विकासखण्ड धमतरी के शिवम ट्रेडर्स, सांकरा में अनियमितता मिलने पर उर्वरक बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया, जबकि शिवम ट्रेडर्स, कंडेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. विकासखण्ड कुरूद के लक्ष्मी ट्रेडर्स, भुसरेंगा में कालातीत कीटनाशक दवाइयों का भंडारण पाए जाने पर उनका लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इसी तरह अजीत कृषि केंद्र, दरबा को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
जिले के सभी विकासखण्डों में बीज, उर्वरक और कीटनाशी निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है, जो सतत निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं. अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान स्वयं उपस्थित रहकर किसानों को उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है. थोक विक्रेताओं को खुदरा विक्रेताओं को जारी की गई उर्वरक की मात्रा की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे डीएपी के स्थान पर वैकल्पिक उर्वरक का उपयोग करें, केवल शासन द्वारा अधिसूचित दर पर ही खरीदारी करें और बिल अवश्य प्राप्त करें. उर्वरकों की गुणवत्ता या किसी प्रकार की अनियमितता/कालाबाजारी या अधिक दर पर खाद का विक्रय पाये जाने की स्थिति में तत्काल कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय को सूचित कर सकते है.