धमतरी : पंचायत चुनाव के दौरान बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत, नगरी निकाय चुनाव में भी हुई थी एक बुजुर्ग की मौत

धमतरी : प्रदेश सहित धमतरी जिले में भी पंचायत चुनाव में लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पंहुच अपना मताधिकार का प्रयोग किये. इस दौरान धमतरी जनपद पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्र से दुखद खबर सामने आई है. जहां पंचायत चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे लगभग 80 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वही 11 फरवरी को हुए नगरी निकाय चुनाव में भी एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलारतराई के रहने वाले हिंछा राम साहू निवासी कलारतराई उम्र करीब 80 वर्ष आज अपना मताअधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र क्रमांक 2 पहुंचे थे. वहीं बुजुर्ग व्यक्ति मतदान केंद्र पहुंचते ही थे अपने पर्ची लेने के लिए लगे काउंटर के पास पहुंचे थे. तभी अचानक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा। वहीं मौजूद मतदान के लिए लगे अधिकारी कर्मचारी सहित सुरक्षा कर्मियों में सनसनी फैल गई. जिस पर तुरंत बुजुर्ग व्यक्ति को धमतरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने हिंछा राम साहू निवासी कलारतराई को मृत घोषित कर दिया.

 

बता दें कि 11 फरवरी को नगरी निकाय का चुनाव संपन्न हुआ था. नगर पंचायत नगरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुरियारा डीह के रहने वाले कुंज बिहारी देव उम्र करीब 69 वर्ष अपना मतदान करने चुरियारा डीहपारा में बने मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंच था. तभी मतदान केंद्र में अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और वह बेसुध होकर गिर पड़े. इस दौरान वह मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें संभाला और उन्हें नगरी सिविल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी.

Advertisements