धमतरी: स्कूटी सवार बुजुर्ग को ट्रेलर वाहन ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की ऑन स्पॉट डेथ

धमतरी : जिले में एक और सड़क दुर्घटना सामने आई है. जहां बैंक कार्य निपटा कर घर जा रहे स्कूटी सवार किसान की साँधा चौक कुरूद के पास ट्रेलर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर कुरूद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को चीरघर भिजवाया. जहां पीएम के बाद आज शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

Advertisement

 

कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चिंवरी निवासी झुमुकलाल साहू उम्र 65 वर्ष पिता स्व. लालाजी साहू मंगलवार को अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एमपी 1793 से कुरूद आए थे. जहां से वह बैंक कार्य निपटा कर शाम करीब 4 बजे वापस घर लौट रहे थे. साँधा चौक में सिंग्नल खुला देख सड़क क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान धमतरी की ओर से रायपुर जा रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीएस 6588 ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया.जिससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई.

 

सूचना पर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चीरघर भेजा. जहां बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाही में जुट गई है.

Advertisements