धमतरी: सुमो वाहन रोककर चालक को जिंदा जलाने की कोशिश, कुदकर बचाई जान…मामला हुआ दर्ज

कुरुद: रामायण कार्यक्रम कर घर लौट रहे एक व्यक्ति को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. हेलमेट लगाए चार अज्ञात लोगों ने उसकी सुमो गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. कार चालक किसी तरह गाड़ी से कूदकर जान बचाने में सफल रहा. मामला धमतरी जिले के बिरेझर पुलिस चौकी की है. कोटगांव निवासी संतोष साहू ने बिरेझर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बयान देकर बताया कि 10 अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे वह रामायण कार्यक्रम कर सूमो वाहन क्रमांक सीजी 04 एचडी 2769 से घर लौट रहा था.

कुल्हाड़ी, दरबा, कोटगांव तिराहा के पास एक हेलमेट लगाये व्यक्ति ने उसे इशारे से रोका. रुकने पर वह व्यक्ति गाड़ी के पास आया और बोला कि कार्यक्रम अच्छा था, वह भी ऐसा कार्यक्रम कराना चाहता है. संतोष ने कहा कि कार्यक्रम करना है तो मेडिकल में मिलो या फोन पर बात करो. संतोष ने नाम और पता पूछना शुरू ही किया था कि तभी उसके साथ मौजूद अन्य अज्ञात लोगों ने सुमो के पीछे हिस्से में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. आग की लपटे तेज थी, संतोष भी चपेट में आ सकता था. वह तुरंत गाड़ी से कूद गया.

इसके बाद तीन-चार अज्ञात लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. कुछ देर बाद संतोष ने घर वालों और अन्य लोगों को सूचना दी 15-20 मिनट में गांव के लोग पहुंच गए. आगजानी में सूमो वाहन पूरी तरह जल गया. करीब दो लाख का नुकसान हुआ है. संतोष ने 11 अगस्त को चौकी में लिखित आवेदन दिया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 126(2), 326(च), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements