कुरुद: धमतरी जिला में आये दिन हो रहे चोरी, लूट, डकैती के बाद भी पुलिस प्रशासन को किसी बड़ी चोरी होने का इंतजार है. शायद इसीलिए भखारा थाना क्षेत्र के एक किसान के डेढ़ माह पहले गांव में खड़े स्वराज ट्रैक्टर की हीच चोरी हो जाने की लिखित जानकारी देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है. जिससे लगता है कि इसे छोटी-मोटी चोरी मानकर पीड़ित किसान के आवेदन को कूड़ेदान में फेंक दिया गया हो.
मामला भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई (सी) का है. यहां के किसान हिरामन लाल साहू पिता हेमलाल की स्वराज ट्रैक्टर की हीच (ट्राली जोड़ने का पार्ट्स) को किसी अज्ञात चोर द्वारा बीते 26 जुलाई के आसपास चोरी कर लिया गया. किसान को गांव के ही एक व्यक्ति पर संदेह होने पर उन्होंने उसे उसके ट्रैक्टर का हीच वापस लाने का दबाव बनाया गया तो उक्त संदेही द्वारा किसी अन्य ट्रैक्टर का हीच लाकर पीड़ित किसान को दे दिया गया, जो उसके ट्रैक्टर में फीट नही हो रहा है. किसान को उक्त संदेही के इस कृत्य से पूरा यकीन हो गया कि उसके ट्रैक्टर का हीच को उसी ने चुराया है. जिसे उसे उसका ही ट्रैक्टर का समान लाने जोर दिया गया पर संदेही ने जो करना है कर लो कहकर किसान की बात को कोई तवज्जो नही दिया.
13 अगस्त को दी थी लिखित शिकायत
इधर हताश होकर किसान हिरामन लाल साहू ने उक्त चोरी की नामजद लिखित शिकायत 13 अगस्त को भखारा पुलिस को दी, लेकिन शिकायत आवेदन लेने के माह भर बीत जाने के बाद उक्त चोरी पर पुलिस द्वारा कोई भी जांच कार्रवाई नही की गई है. इस घटना की सूचना उन्होंने ने मीडिया के माध्यम से पुलिस के बड़े अधिकारी तक भी पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल होते नही दिख रही है.
चोरी छोटी हो या बड़ी कारर्वाई करे पुलिस
गौरतलब हो कि गांव-देहात में आये दिन ट्रैक्टर की बैटरी, नलकूप का केबल वायर के अलावा अन्य छोटी-मोटी चोरियां होती रहती है. जिसमे बहुत कम किसान हिम्मत दिखा इसकी सूचना पुलिस को देते है बावजूद कोई कार्रवाई नही होने पर पुलिस प्रशासन से विश्वास उठ जाता है. ऐसे में पुलिस को चहिए कि चोरी-छोटी हो या बड़ी अगर शिकायत थाना तक पहुंचती है तो इस पर तत्परता से कारर्वाई हो, ताकि भविष्य में इसके आड़ में कोई बड़ी चोरी न हो पाए. परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पुलिस पर से विश्वास बनाये रखे और हर घटना से उन्हें सावचेत करा सके. अब देखना यह है कि इस खबर के बाद पुलिस कोई कारर्वाई करती है कि हिरामन लाल की ही तरह कोई अन्य किसान ऐसे चोरी का शिकार होता है.
Advertisements