Left Banner
Right Banner

धमतरी: खड़े ट्रक में जा भिड़ी बाइक, हादसे में आर्मी जवान समेत तीन युवकों की मौत

धमतरी: धमतरी और नगरी के बीच कुकरेल के पास शुक्रवार की देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा कुकरेल माकरदोना मोड़ के पास हुई है. सूचना पर केरेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई कर रही है. उधर घटना की सूचना पाकर तीनो युवकों के गांव में मातम छा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, 1 बाइक में सवार 3 युवक खड़े ट्रक से जा टकराए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, तीनो की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में से एक आर्मी का जवान बताया जा रहा है जो छुट्टी पर घर आया था. मृतकों की पहचान डोमेश्वर नेताम (बाजारकुर्री डीही), दिवस कोर्राम (बाजारकुर्री डीही) एवं  कालेश्वर यादव (पिपरछेडी) के रूप में हुई है.

तीनो युवक धमतरी से कुछ काम निपटा कर वापस अपने गांव कांटा कुर्रीडीह लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया. घटना केरेगाँव थाना क्षेत्र की बताई गई है.

 

Advertisements
Advertisement