Vayam Bharat

धमतरी: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

धमतरी: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही कुछ मामला जिले के ओना कोना ग्राम में देखने को मिला है।यहां बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर जबरदस्त थी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, 9 दिसंबर रात 8:30 बजे जिला अस्पताल चौकी से बताया गया कि गौरव देवांगन और गजेंद्र कुमार बाइक में सवार होकर अपने गांव दारूटोला जिला बालोद जा रहे थे। इस दौरान ओना कोना के पास अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पेड़ से जा टकराई। जिसके चलते गौरव देवांगन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान गौरव देवांगन 26 वर्ष की मौत हो गई।

 

Advertisements