धमतरी : देवर ने अपनी भाभी को डंडे पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत…

धमतरी : पुरानी रंजिश के चलते देवर ने 75 वर्षीय बुजुर्ग अपनी भाभी को डंडा से मारकर मौत के घाट उतार दिया. धमतरी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खैरवाही थाना चारामा अंतर्गत सतारो बाई मण्डावी 75 वर्ष के साथ 19 दिसम्बर को उसके देवर तुलसी राम मण्डावी ने लाठी-डंडा के साथ मारपीट की. सिर में चोट लगने पर चारामा अस्पताल में ले जाया गया. जिससे बेहतर इलाज के लिए धमतरी के एक निजी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया.

गंभीर होने पर रायपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते मे महिला की मौत होने की आशंका पर जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद 20 दिसंबर को मृत घोषित कर दिया.

Advertisements
Advertisement