धमतरी : पुरानी रंजिश के चलते देवर ने 75 वर्षीय बुजुर्ग अपनी भाभी को डंडा से मारकर मौत के घाट उतार दिया. धमतरी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
Advertisement
अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खैरवाही थाना चारामा अंतर्गत सतारो बाई मण्डावी 75 वर्ष के साथ 19 दिसम्बर को उसके देवर तुलसी राम मण्डावी ने लाठी-डंडा के साथ मारपीट की. सिर में चोट लगने पर चारामा अस्पताल में ले जाया गया. जिससे बेहतर इलाज के लिए धमतरी के एक निजी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया.
गंभीर होने पर रायपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते मे महिला की मौत होने की आशंका पर जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद 20 दिसंबर को मृत घोषित कर दिया.
Advertisements