धमतरी: कोड़ेबोड डायवर्सन के पास कार ट्रैक्टर और बाईक में हुई भिड़ंत, कार सवार एक महिला की हुई मौके पर मौत, 5 की हालत नाजुक

धमतरी: जिले में बढ़ते सड़क हादसों के चलते आए दिन रोड खून से लाल हो रही है. इन हादसों में किसी के घर का चिराग तो कही किसी की मां जान भी जा चुकी है.  ऐसे ही मामला फिर सामने आया है. जहां एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,वहीं ट्रैक्टर का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. नेशनल हाईवे 30 कुरूद रायपुर के कोड़ेबोड डायवर्सन के पास कार ट्रैक्टर और बाईक में भिड़ंत हो गई.

Advertisement

 

इस भिड़ंत चलते कार सवार महिला संध्या देवांगन 50 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया गया कि संध्या देवांगन 50 वर्ष , पति मनोज देवांगन उम्र 60 वर्ष, बेटे सुमित देवांगन 29 वर्ष और अमन देवांगन 24 वर्ष जगदलपुर से अपनी कार में रायपुर जा रहे थे. कोड़ेबोड डायवर्शन के पास के पहुंचे थे तभी सामने से आ रही बाईक चालक ईश्वर तारक उम्र 60 वर्ष ग्राम बकली को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर से जा टकराई.

जिसके चलते कर में सवार संध्या देवांगन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कर ट्रैक्टर और बाईक में सवार कुल पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.वहीं सूचना मिलते ही चौकी बिरेझार पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisements