धमतरी: बिजली बिल में बेतहाशा बढ़ोतरी पर बवाल, महिलाओं ने SDM कार्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन

धमतरी: छत्तीसगढ़ में बिजली बिलों हुई भारी भरकम बढ़ोतरी के विरोध में महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एक ओर राज्य सरकार महतारी वंदन की आड़ में महिलाओं को गुमराह कर दूसरी ओर बेतहाशा महंगाई का बोझ दे रही है. प्रदर्शनकारियों ने बिजली बिल की पर्चियां दिखाते हुए अपना विरोध जताया.
सोमवार को जय छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान की महिलाएं गांधी मैदान से नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचीं. महिलाओं ने बताया कि पहले जहां अधिकतम 500 रुपए का बिजली बिल आता था, वह अब बढ़कर 1100-1200 रुपए हो गया है. एकल बत्ती कनेक्शन का बिल 60 रुपये से बढ़कर 20 गुना आ गया है. संस्थान ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर  पहले की तरह हाफ-बिल योजना को फिर से लागू करने की मांग की.
रोज कमाने-खाने वाले परिवार परेशान
महिलाओं का आरोप है कि एक तरफ सरकार बिजली बिल माफ करने की बात करती है और दूसरी तरफ बिल बढ़ा दिए गए हैं. बढ़े हुए बिजली बिल से मध्यमवर्गीय और रोजाना कमाने-खाने वाले परिवार परेशान हैं. उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के जरिए सरकार महिलाओं को गुमराह कर रही है. साथ ही अन्य चीजों में भी महंगाई बढ़ाकर महिलाओं पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने की भी मांग की है.
Advertisements
Advertisement