धमतरी : तंत्र मंत्र कर पैसों की बारिश का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला एक आरोपी को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. बताया गया कि लेख राम चंद्राकर निवासी कुरूद द्वारा मोहन बाबा,धरम पाल और रेखा राजपूत निवासी मथुरा यूपी द्वारा अक्टूबर 2021 से विभिन्न मोबाइल नंबर से कॉल कर अपने जाति में लेकर तंत्र मंत्र की बात कहते हुए पैसों की बारिश करने का लालच दिया था.
जिसके चलते मेरे द्वारा कल 52 लाख 49 हजार 425 रुपए गूगल पे व अन्य के माध्यम से दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर कुरूद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. इस दौरान तकनीकी साक्ष्य व अन्य सबूत के आधार पर आरोपी सुनील उर्फ सोनू उर्फ अक्षय शर्मा निवासी फरीदाबाद बल्लभगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. जिसपर आरोपी द्वारा उक्त व्यक्ति धोखाधड़ी का जुर्म करना स्वीकार किया.
आरोपी ने बताया कि 18 अक्टूबर 2021 से 23 सितंबर 2024 तक अपने परिवार वालों सहित पड़ोसी के नंबर से लेख राम चंद्राकर को मेरे द्वारा कॉल 52 लाख 49 हजार 425 रुपये का धोखाधड़ी किया हूं। जिसके बारे में दादा मोहन शनों, मौसा धरमपाल, पडोसी रेखा राजपूत को कुछ नही जानते है।आरोपी ने बताया कि उक्त सभी रुपये को ऑनलाइन गेम और निजी कार्य में खर्चा हो जाना कहा। बरहाल कुरूद पुलिस ने आरोपी से दो नाग मोबाइल को जप्त करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।