Vayam Bharat

धमतरी : छुट्टी में घर जा रहा था आरक्षक, अज्ञात वाहन ने ठोका, सिर धड़ से अलग होने से ऑन स्पॉट डेथ….

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई. तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार आरक्षक की ऑन स्पॉट डेथ हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. अज्ञात वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है. हादसा अर्जुनी चौक में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक केशव मुरारी भखारा थाना में पदस्थ था. आज उसका अवकाश था जिसके चलते वो अपने घर सम्बलपुर लौट रहा था. तभी अचानक अर्जुनी चौक में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. हादसा इतना भयावह था कि मृतक का सर धड़ से अलग हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements