धमतरी: धमतरी में एक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां जालमपुर वार्ड के दीवान तालाब के किनारे एक अर्ध विकसित नवजात शिशु का शव मिला. स्थानीय लोगों ने शव देख कर तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और शव को जिला अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि यह नवजात शिशु करीब 4-5 माह का प्रतीत हो रहा है. शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में पूछताछ शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि यह मामला अवैध संबंधों या अन्य कारणों से जुड़ा हो सकता है, जिसके चलते निर्दयी मां ने अपने नवजात को मारने के लिए उसे छोड़ दिया.
धमतरी में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले ही महिमासागर वार्ड में शीतला मंदिर के पास झाड़ियों में खून से लथपथ नवजात का शव पाया गया था. इन घटनाओं ने समाज को झकझोर दिया है और पुलिस से ठोस कार्रवाई की मांग की जा रही है.