धमतरी: जिला पंचायत के सामान्य सभा में परित प्रस्ताव के कार्यों की स्वीकृति नहीं मिलने से जिला पंचायत के सदस्यों में काफी नाराजगी है. जिसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौप कर धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सामान्य सभा में पारित प्रस्ताव के तहत कार्यों की स्वीकृति देने की मांग कर रहे है.
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि 6 नवंबर 2024 को सामान्य सभा की बैठक हुई थी. जिसमे सभी सदस्यों को स्कूल शिक्षा मद अंतर्गत जिला पंचायत के सभी सदस्यों के क्षेत्र में 01-01 में आहता निर्माण शासकीय स्कूलों में किये जाने और जिला पंचायत विकास निधि योजनांतर्गत उपलब्ध ब्याज की राशि 19 लाख रूपये में से सभी सदस्यों को 1.20 लाख रूपये का कार्य स्वीकृत किये जाने प्रस्ताव पारित किया गया था. लेकिन दोनो योजनाओं में से कोई भी कार्य स्वीकृत नहीं हुआ है. वही जनहित के कार्यो की स्वीकृति प्रदान नही करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. जिला पंचायत सदस्यों ने कहा है कि न्याय नही मिलने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.