स्कूली बच्चों को “न्योता भोज” कराने में धमतरी जिले के शिक्षक दयालु राम अव्व्वल, अब तक दे चुके 11 बार दावत

 कुरुद:  छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष दयालु राम साहू ने अपने जन्मदिन अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल तर्रागोंदी के छात्र-छात्राओं सहित पूरे शिक्षक स्टॉप को न्यौता भोज कराकर अपनी खुशी का इजहार किया.इस न्योता भोज के बाद शिक्षक साहू जिले में पहला व सर्वाधिक न्योता भोज देने वाले में अव्वल स्थान पर है.
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में “न्योता भोज” नामक एक पहल शुरू की गई है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति, समुदाय या सामाजिक संगठन, किसी खास अवसर पर या स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में बच्चों को भोजन करा सकता है.यह पहल “प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण” योजना के तहत स्कूलों में दिए जाने वाले भोजन के अतिरिक्त है और पूरी तरह से स्वैच्छिक है.
जिसके तहत आदेश के परिपालन में शासकीय हाई स्कूल जोरातराई के प्राचार्य व छग शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष दयालु राम ने स्वयं के निवास स्थान के शासकीय स्कूलो न्यौता भोज कराकर जिले में इस पहल की शुरुआत की थी.
जहां-जहां सेवा दिये है वहां-वहां करा रहे है न्योता भोज
शिक्षक साहू ने  बताया कि उन्हें ऐसा करने से आत्मिक खुशी मिलती है. उनका मानना है कि जन्मदिन यया अन्य पारिवारिक खुशियों वाले दिन इधर उधर घूमकर फिजूल खर्च से अच्छा है कि बच्चों को एक दिन का पौष्टिक भोजन दे दिया जाये। उन्होंने बताया कि यह उनका 11 वां न्योता भोज है, वे अब तक के जिन-जिन गांवों के स्कूलों में सेवा दिए है वहां-वहां पहुंचकर अपने जन्मदिन या परिवार के किसी सदस्यों के जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ आदि पर स्कूली बच्चों को न्योता भोज करवा रहे है.
उन्होंने यह भी बताया कि 4 अगस्त को  प्राथमिक, मिडिल एवं हाई स्कूल तर्रागोंदी में  स्टाफ सहित 320 बच्चो को न्यौता भोजन दिया.इसके दो दिन पूर्व प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल इर्रा में  दिया.अब तक जोरातराई में तीन बार, खपरी ,सेमरा में दो-दो बार व सिलौटी एवं सौराबंधा में एक एक बार न्योता भोज दे चुके है.
Advertisements