धमतरी : दोस्त ने आपसी रंजिश के चलते अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार

धमतरी : धमतरी में बीते दिनों हुई एक हत्या का मामला सामने आया था. जिसपर पुलिस हत्या करने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इस दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ कर 7 दिनों तक पूछताछ की और हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Advertisement

बताया गया कि 3 दिसंबर 2024 को ग्राम पदमपुर निवासी बीरेंद्र देवांगन उम्र 55 वर्ष की लापता होने की सिहावा थाना में रिपोर्ट दर्च कराई गई थी. वही 3 दिसंबर को ही रुद्री पुलिस को एक लावारिस हालात में मोटरसाइकिल खड़ी होने की सूचना मिली थी. जिसपर रुद्री पुलिस मानव वन के पास रोड किनारे खड़ी बाईक को जब्त कर आसपास के जगह की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने गाड़ी के नंबर प्लेट व अन्य चीज़ों के आधार पर पता तलाश की, जिसमे उक्त बाईक लापता बीरेंद्र देवांगन होना पाया गया. इस दौरान 6 दिसंबर को रुद्री पुलिस को सूचना मिली कि मानव वन और शिवा रिसॉर्ट के बीच में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है.

पुलिस द्वारा जिसकी पहचान बीरेंद्र देवांगन के रूप में की गई. वही पुलिस ने शव पंचनामा और पीएम करवाया गया. जिसके आधार पर उक्त व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया. जिसपर साइबर और रुद्री पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर सुखवंत साहू उर्फ़ सुखु निवासी धनोरा जिला दुर्ग को पकड़ा गया. वही पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से लगातार सात दिनों तक तक पूछताछ करती रही. जिसपर आरोपी सुखवंत साहू ने अपने दोस्त बीरेंद्र देवांगन को आपसी रंजिश के चलते मौत के घाट उतारना स्वीकार किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Advertisements