धमतरी: सिविल ठेकेदार के घर में ईडी ने मारा छापा, रात तक चली छापे की कार्रवाई

Chhattisgarh: धमतरी के महात्मा गांधी वार्ड के एक घर में ईडी ने छापा मारा, बताया गया कि, महात्मा गांधी वार्ड के कृदत्त कॉलोनी निवासी रामभवन कुशवाहा के घर मे ईडी का छापा मारा था. जो कि, एक सिविल कॉन्ट्रेक्टर है. ईडी द्वारा 28 दिसंबर सुबह 8 बजे रामभवन के घर दो कार में 5 से 6 अधिकारी और सीआरपीएफ जवान पहुंचे थे.

इस दौरान छापे की कार्रवाई 28 दिसंबर रात 8:30 बजे लगभग तक चली है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारियों द्वारा घर से मोबाइल और कुछ दस्तावेज को जप्त कर लेजाया गया है. बता दें कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित उनके बेटे हरीश लखमा के घर में भी आज ईडी के द्वारा छापा मारा गया है.

बताया जा रहा है कि, पूर्व मंत्री कवासी लखमा के रामभवन कुशवाहा काफी करीबी थे. जिसके तहत शायद यह कार्रवाई की गई है.

Advertisements
Advertisement