Vayam Bharat

धमतरी: रावण की अकाल मृत्यु पर FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

धमतरी : पूरे देश में विजयदशमी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी रावण दहन जोर शोर से हुआ. इस दौरान धमतरी में रावण दहन को लेकर एफआईआर की नौबत आ गई.धमतरी जिले के भखारा पुलिस ने रावण जलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement

आखिर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई क्यों की यह भी जानना जरूरी है.भखारा थाने में केस हुआ दर्ज: धमतरी के भखारा थाने में यह केस दर्ज हुआ है. दरअसल यहां रावण दहन से एक रात पहले ही किसी शख्स ने आकर रावण के पुतले को आग लगा दिया. जिसके बाद यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

भखारा में रावण दहन की तैयारी की जा रही थी. उसी दौरान विजयदशमी से एक दिन पहले एक अज्ञात शख्स वहां पहुंचा और रावण के पुतले को आग लगाकर नौ दो ग्यारह हो गया. इस घटना के बाद दुर्गा पूजा समिति के लोग गुस्से में आ गए और इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई.

भखारा के रामलीला मैदान में समस्त नगरवासियो के सहयोग से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जहां कार्यक्रम के पूर्व रावण का पुतला बनाया गया था. नगर पंचायत के शासकीय वाहन जिसका प्रयोग रावण पुतला बनाने में किया जा रहा था.

किसी अज्ञात व्यक्ति ने रावण के पुतले को आग लगा दी. इसे लेकर हमने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.:रामगोपाल देवांगन, शिकायतकर्ताभखारा नगर पंचायत में रावण के पुतले और शासकीय वाहन जलाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. संदेही युवक को हिरासत में लिया गया है.

पूछताछ की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा: लेखराम ठाकुर, थाना प्रभारी, भखाराधमतरी के भखारा में इस घटना के बाद काफी गुस्सा है. विजयादशमी की तैयारी के दौरान ऐसा होना लोगों को रास नहीं आ रहा है. अब देखना होगा कि पुलिस इस केस में क्या कार्रवाई करती है.

 

Advertisements