धमतरी : जिले के कुरुद थाना पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबार करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने नशे के कारोबार को लेकर एक और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नशीली दवाई बेच रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब 3 हजार नग नशीली टैबलेट बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है कि कुरूद के खेल मैदान में एक इको कार में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से नशीली दवाई बेचने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर नशीली टेबलेट बेच रहे चार व्यक्ति को पकड़े. जिनकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नशीली दवाई बरामद हुआ. वहीं पुलिस ने घटना में इस्तेमाल इको कार और नशीली दवाओं को जब्त किया है.
पुलिस द्वारा नशीली टेबलेट 2930 नग कीमती करीब 7 हजार 89 बिक्री रकम 14 हजार 170 रुपये और कार कुल कीमत 2 लाख 71 हजार 257 रुपये को जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दुर्गेश चंद्राकर कुरूद का रहने वाला है. जबकि अमित कुमार यादव, राकेश मारकंडे और भुवनेश्वर प्रसाद साहू उतई दुर्ग का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.