धमतरी: ग्राम चिकली में खाना बनाने के मामले में छोटे भाई ने बड़े भाई की लकड़ी से मार कर की हत्या, मचा कोहराम

Chhattisgarh: धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिकली में मामूली से बात खाना बनाने के मामले में छोटे भाई ने बड़े भाई की लकड़ी से मार कर हत्या कर दी.

Advertisement

जिसे नगरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, 1 मार्च की रात 9 बजे पानेश नवरंग पिता चिंताराम नवरंग उम्र 29 वर्ष साकिन घासीदास पारा छिपली अपने घर में खाना बना रहा था. उसी समय कन्हैया नवरंग बाहर से शराब पीकर आया और बोला की अभी तक खाना क्यो नही बनाये हो, तब पानेश नवरंग घर के चांवल व चना को बेचकर शराब पीते हो कहकर विवाद करने लगा व खाना बनाने के अधजली लकडी से कन्हैया लाल नवरंग के सिर के पिछले हिस्से में वार कर चोट पहुंचाया, जिससे कन्हैया लाल नवरंग की मौत हो गयी.

आरोपी पानेश नवरंग द्वारा मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चोट पहुंचाकर हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी का मेमोरेण्डम लिया गया। घटना में प्रयुक्त लकडी व आरोपी द्वारा घटना के समय पहने कपड़े को जप्त किया गया.

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय अनुभाग नगरी दिशा निर्देश पर आरोपी पानेश नवरंग को 2 मार्च की शाम के 6:30 बजे BNS धारा 103 (1) के तहत विधिवत् गिरफ्तार किया गया। जिसे कल 3 मार्च को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शरद ताम्रकार, उप निरीक्षक इंदल राम साहू सहायक उप निरीक्षक तानसिंह साहू चन्द्रशेखर गेडाम प्र०आर० जीवन ध्रुव, संपत संभाकर आरक्षक योगेश कुमार साहू, वीरेन्द्र ध्रुव शामिल रहे.

Advertisements