Vayam Bharat

धमतरी: 5-6 अक्टूबर को होगा जल-जगार महोत्सव, 108 अमृत सरोवर और परकोलेशन टैंक के पानी से होगा जल अभिषेक

आधुनिक दौर में जल एवं जंगल के अंधाधुंध दोहन के चलते हमारी धरती के जलस्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसका असर गर्मी के मौसम में कई बड़े शहरों में देखने को मिलता है.

Advertisement

ऐसे में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई सराहनीय प्रयास किए हैं. जिनमें से एक है, अमृत सरोवरों का निर्माण. धमतरी जिले के चारों विकासखण्ड में कुल 119 अमृत सरोवर बनाए गए हैं. इनमें धमतरी विकासखण्ड में 23, कुरूद मे 38, मगरलोड में 29 और नगरी विकासखण्ड में 29 अमृत सरोवर शामिल हैं. वहीं, इस प्रयास से धमतरी जिले के कन्हारपुरी में तैयार किये गए अमृत सरोवर को प्रदेश का सबसे बड़ा अमृत सरोवर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.

कन्हारपुरी सरोवर प्रदेश का सबसे बड़ा अमृत सरोवर

धमतरी जिले के ग्राम कन्हारपुरी में निर्मित किए गए अमृत सरोवर को प्रदेश का सबसे बड़ा अमृत सरोवर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. इसकी खास बात यह है कि, जितनी लागत इस सरोवर को बनाने में आई, उससे अधिक राजस्व पंचायत को प्राप्त हुआ. यह संसाधनों के बेहतर उपयोग से संभव हो पाया. जहां एक ओर इस तालाब ने किसानों के लिए सिंचाई सुविधा का एक नया रास्ता खोल दिया, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को सालभर निस्तारी की समस्या से भी मुक्ति मिल गई और भूमि का जलस्तर बना रहा.

क्या है खासियत ?

इस तालाब की खास बात यह है कि जितनी लागत इस सरोवर को बनाने में आयी, उससे अधिक आय पंचायत को हासिल हो गई. यह संसाधनों के बेहतर उपयोग से संभव हो पाया है. जहां एक ओर इस तालाब ने किसानों के लिए सिचाई सुविधा का एक नया रास्ता खोला दिया. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों को सालभर निस्तारी की समस्या से भी मुक्ति मिल गयी और भूमि का जलस्तर बना रहा.

जल जगार महोत्सव का किया जाएगा भव्य आयोजन

इन्हीं कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए आगामी 5 और 6 अक्टूबर को रविशंकर जलाशय गंगरेल में जल जगार महोत्सव का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है. इस महोत्सव में जिले के 108 अमृत सरोवरों के जल से रूद्राभिषेक, हाफ मैराथन,  आसमान से कहानी, आकर्षक और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां,  नवरात्रि मेला, कबाड़ से जुगाड़, रंगोली प्रतियोगिताएं इत्यादि आयोजित की जाएंगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस वृहद आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोगों से सम्मिलित होकर जल संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है.

Advertisements