धमतरी: धर्मांतरण पर रोक करने की मांग को लेकर राज्यपाल और सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

धमतरी :जिले के ग्राम पोटियाडीह में धर्मांतरण का दबाव बनाए जाने से एक युवक ने खुदकुशी कर लिया था।जिसको लेकर सनातन सेना धमतरी के द्वारा आज घड़ी चौक से रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुँचे और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

Advertisement

इस दौरान सनातन सेना ने जमकर नारेबाजी की।बता दे कि ग्राम पोटियाडीह निवासी लीनेश साहू ने अपने में घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।7 दिसंबर की सुबह घर वालो को इसकी जानकारी हुई।जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वही युवक ने खुदकुशी से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा था कि धर्मांतरण के लिए उसकी पत्नी, सास और अन्य रिश्तेदारों के द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

जिससे परेशान होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।इस मामले को लेकर सनातन सेना का कहना है कि छत्तीसगढ़ में दबाव पूर्वक धर्मांतरण का खेल चल रहा है।उन्होंने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग सनातन सेना ने की गया।

Advertisements