धमतरी: नगर निगम धमतरी के महापौर पद के लिए कांग्रेस उम्मीद्वार विजय गोलछा का नामांकन रद्द, भाजपा की बड़ी जीत

धमतरी: नगर निगम धमतरी के महापौर पद के कांग्रेस उम्मीद्वार विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया गया है. जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. विजय गोलछा के खिलाफ भाजपा की ओर से 29जनवरी को आपत्ति लगाई गई. जिसका निराकरण करने 30 जनवरी गुरुवार को दोपहर 12 बजे का समय दिया गया था.

गुरूवार को नगर निगम सभाकक्ष के रिटर्निंग अधिकारी इंदिरा सिंह के कक्ष में कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाए गए आपत्ति के संबंध में लगभग 2 घंटे तक बहस चली. इसके थोड़ी देर बाद भाजपा की आपत्ति को स्वीकार करते हुए विजय गोलछा का नामांकन निरस्त कर दिया गया. एक तरह से यह भाजपा की बड़ी जीत कही जा रही है. इस फैसले से कांग्रेसजनों में मायूसी देखी गई. बाहर गैलरी में भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के कार्यकर्ता सहित मीडिया का जमावड़ा देखा गया. इस दौरान कांग्रेस विधायक ओंकार साहू भी धरने पर बैठ गए थे.क्योंकि उन्हें कक्ष में भीतर प्रवेश नहीं दिया गया था.

 

29 जनवरी को स्क्रूटनी के दौरान भाजपा की ओर से कविंद्र जैन ने कांग्रेस के महापौर के अधिकृत प्रत्याशी विजय गोलछा के आवेदन पर आपत्ति लगाई थी. जिसकी सुनवाई गुरुवार को 12 बजे थी. दोनों पक्ष के वकील रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में पहुंच गए थे. लगभग 2 घंटे तक बहस चली. इसके बाद भी फैसला नहीं आ पाया था. आपत्ति में कवींद्र जैन ने बताया था कि धारा 17-2 के तहत नामांकन निरस्त किया जाए. विजय गोलछा लाभ ले रहे हैं और ठेकेदारी कर रहे हैं. इस हिसाब से उनका फॉर्म निरस्त किया जाए. जिसको सही पाए जाने पर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का फॉर्म निरस्त किया गया है.

Advertisements
Advertisement