कुरुद: धमतरी जिले के सिहावा थाना अंतर्गत एक युवक ने पत्नी द्वारा अंडा सब्जी बनाकर नही देने की गुस्से में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है. मामला ग्राम सांकरा बीचपारा की है, जहां निटिकू राम सेन उम्र 40 वर्ष, सोमवार को देरशाम अपने घर मे दुकान से अंडा लेकर आया और अपनी पत्नी से इसे बनाने की जिद करने लगा.
जब वह बनाने से मना कर दी तो नाराज होकर अपने घर से ही कुछ ही दूर आंवला पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे घटना से गांव में मातम छाया हुआ है. इस संदर्भ में सिहावा पुलिस ने बताया कि मृतक बीती रात अपने घर मे अंडा लेकर आया था, जब उसकी पत्नी ने तीज पर्व है और आज हम करेला सब्जी (करूँ भात) खाकर कल दिनभर उपवास रहेंगे.
यह सब्जी आज मैं नही बनाउंगी, करके बोला तो वह झगड़ा करने लगा और गुस्से में आकर घर से निकल गया. उन्होंने आत्मघाती कदम उठाते हुए कुछ ही दूरी पर आंवला पेड़ में फंदा लगाकर फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली. आगे मामले की जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है.