धमतरी: तीन सड़क हादसे में एक की मौत, 6 घायल; कार की ठोकर से 10 फीट उछला युवक

कुरुद: छत्तीसगढ़ के धमतरी में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने युवक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह 10 फीट ऊपर उछलकर करीब 50 फीट दूर जाकर गिरा. पहली घटना भखारा रोड, ग्राम गुज्जरा के पास हुई. सोमप्रकाश उर्फ सोनू (20) गणेश प्रतिमा के लिए कपड़ा खरीदने जा रहा था. इसी दौरान समय धमतरी की और से जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक 10 फीट हवा में उछलकर 50 फीट दूर झील के किनारे जा गिरा. मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर उसे गुजरा अस्पताल पहुंचाया. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

एक्टिवा सवार की मौत, दो बच्चे घायल

दूसरी घटना भखारा रोड के ग्राम देमार के पास हुई. रामपुर के बंधवा पारा निवासी सलीम खान (35) अपने दो बच्चों के साथ एक्टिवा में धमतरी जा रहा था. देमार के पास उसकी गाडी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में सलीम और उसके दोनों बच्चे घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सलीम को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की हालत गंभीर होने पर रायपुर रेफर किया गया है.

बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन घायल

तीसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के आगे की है. यहां श्यामतराई निवासी विकास साह अपने दोस्त हिमांशु साहु (20) के साथ गणेश मूर्ति लेने धमतरी आ रहा था. सोरिद पुल पार करते ही सामने से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई. हादसे में तीनों बाइक सवार हिमांशु, प्रदीप यादव (32), निवासी यांसपाना और चुनेग साहू (25), निवासी दानीटोला गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल सापा गया. हिमांशु की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि प्रदीप और भुनेश को इलाज के बाद परिजन घर ले गए.

Advertisements
Advertisement