धमतरी: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत, एक अन्य घायल

धमतरी: जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है, वही एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई. जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि मृत महिला गांव के कोटवार की पत्नी है, जो कि गांव के ही एक किसान के खेत मे काम करने गई हुई थी. तभी अचानक मौसम का रुख बदला, जोर की बिजली चमकी और उसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गई.

Advertisement1

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बिरेझर चौकी की है, जिसमे ग्राम मुरा के कोटवार सुरेंद्र नागरची की पत्नी रेवती संग अन्य महिला खेत में काम कर रही थी. अचानक मौसम बदला और बारिश के साथ गड़गड़ाहट होने लगी. इसी दौरान आकाशीय बिजली सीधा खेत में गिरी. जिसकी चपेट में आने से रेवती नागरची महिला की मौत हो गई.

वही खेत में साथ काम कर रहे महिला भी झुलस गई है. जिसको खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने अभनपुर के स्वास्थ केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है. इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं बिरेझर पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए कुरुद सिविल अस्पताल भेजवाकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisements
Advertisement