Left Banner
Right Banner

धमतरी: पेट्रोलिंग वाहन रोककर की गई बदसलूकी, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कुरुद: धमतरी पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पूर्व पेट्रोलिंग के दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में तीन आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है. मामला बिरेझर पुलिस चौकी के कोडेबोड गांव का है. मिली जानकारी अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु चौकी बिरेझर प्रभारी के नेतृत्व में सहा.उप निरी. के हमराह स्टाफ के साथ शासकीय वाहन से होटल, ढाबा,लॉज की चेकिंग एवं पेट्रोलिंग पर रवाना हुए.

संध्या लगभग 7:20 बजे ग्राम कोडेबोड़ भाठापारा बांधा तालाब के पास पहुंचने पर ग्राम कोडेबोड़ निवासी जितेन्द्र नवरंगे, शेखर नवरंगे एवं रंजीत नवरंगे ने एक राय होकर पेट्रोलिंग वाहन को जबरन रोक लिया, गाड़ी का स्टीयरिंग पकड़ लिया तथा चाबी निकालने का प्रयास किया. समझाने के दौरान आरोपियों ने आक्रोशित होकर हुड़दंग कर पुलिस के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई.

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 296(ख),126(2), 121(1), 132, 221, 3(5) बीएनएस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरजसिंह परिहार ने स्पष्ट कहा कि हुड़दंगियों एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जायेगा. उसके खिलाफ कठोर से कठोर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements
Advertisement