Left Banner
Right Banner

धमतरी: जंगल में जुआ के फड़ पर छापेमारी: पुलिस ने 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की रुद्री पुलिस लगातार जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस दौरान बेंदरा नवागांव के जंगल में जुआ के फंड पर छापेमारी की और जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 40 हजार 200 रूपए नगद, ताश की पत्ती, 8 नग मोबाइल और 4 मोटरसायकल जप्त की गई है. जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रूपए बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, ग्राम बेंदरा नवागांव के जंगल क्षेत्र में कुछ व्यक्ति आपस में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस दो दिनों से लगातार ड्रोन कैमरे से रेकी कर रहे थे.

 

इसी दौरान बेंदरानवागांव के जंगल में जुआ के फंड पर छापेमारी की और जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 40 हजार 200 रूपए नगद, ताश की पत्ती, 8 नग मोबाइल और 4 मोटरसायकल जप्त की गई है. जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रूपए बताई जा रही है. हाथी विचरण क्षेत्र होने के कारण जुआरियों को यह भ्रम था कि, पुलिस वहाँ तक नहीं पहुँच पाएगी. इसलिए वे जंगल के भीतर जुआ खेल रहे थे.

 

गिरफ्तार जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं-

  1. ऋषभ अजमानी पिता बलजीत अजमानी उम्र 25 वर्ष, साकिन लालबगीचा, धमतरी.
  2. अनमोल उर्फ सौरभ ज्ञानचंदानी पिता राजू ज्ञानचंदानी उम्र 25 वर्ष, इतवारी बाजार साई मंदिर के पास, धमतरी.
  3. राजीव मीनपाल पिता गणेश मीनपाल उम्र 27 वर्ष, आमापारा गौराचौरा के पास, धमतरी.
  4. संतोष सोरी पिता स्व. भन्नूलाल सोरी उम्र 45 वर्ष, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी श्यामतराई, धमतरी.
  5. संतोष निर्मलकर पिता कल्याण निर्मलकर उम्र 30 वर्ष, बिलाई माता मंदिर के पास, धमतरी.
  6. मनोज साहू पिता दिनानाथ साहू उम्र 32 वर्ष, सोरिद डीपोपारा, धमतरी.
  7. सावन उर्फ गुड्डू यादव पिता स्व. भूवन यादव उम्र 32 वर्ष, सोरिद नगर, धमतरी.
  8. हरिश पवार पिता सतीश पवार उम्र 19 वर्ष, मराठापारा, धमतरी.
  9. श्यामलाल ध्रुव पिता स्व. कुशलराम ध्रुव उम्र 45 वर्ष, साकिन सोरम, थाना रूद्री.
Advertisements
Advertisement