धमतरी पुलिस का 2024 का वार्षिक प्रतिवेदन: अपराधों में 21.54% कमी, नक्सल विरोधी कार्यवाही में सफलता

धमतरी : रुद्री पुलिस लाइन के सभा कक्ष में 7 जनवरी मंगलवार दोपहर 1 बजे करीब एसपी द्वारा साल 2024 का पुलिस प्रतिवेदन पत्रकारों की बैठक लेकर प्रस्तुत किया गया. उन्होंने बताया कि आंकड़ों के हिसाब से साल 2023 के तुलना 2024 में अपराधों के प्रतिशत में काफी कमी आई है. वो हत्या की बात हो चाकूबाजी, उठाई गिरी,या अन्य कोई भी अपराध हो आंकड़ों में गिरावट आई है.

 

अपराधों में कमी के साथ ही घटित अपराधों को सुलझाने में भी पुलिस ने तकरीबन सभी मामलों में अपराधियों को पकड़ अपराध के ग्राफ को कम किया है. वही उन्होंने नक्सल मामले को लेकर बताया कि साल 2024 पूर्व के कई सालों की अपेक्षा धमतरी पुलिस बल के लिए अच्छा गुजरा है. 2024 में जहां कई नक्सली मुठभेड हुई तो उसमें धमतरी के जवानों ने नक्सलियों को मार गिराने सहित हथियार, नक्सल समाग्री जप्त किया है. इसके साथ ही धमतरी पुलिस की मुस्तैदी से तीन नक्सलियों ने आत्म समर्पण भी किया है. वही एक नक्सली को पकड़ने में भी पुलिस का अहम किरदार रहा.

धमतरी पुलिस द्वारा पेश किया गया वार्षिक प्रतिवेदन

अपराधों की समीक्षा

> वर्ष 2023 के कुल 3021 प्रकरण की तुलना में वर्ष 2024 में कुल 2370 प्रकरण घटित हुयें है और वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में 21.54% की कमी आई है.

> भादवि/बीएनएस के वर्ष 2023 में 1914 प्रकरण की तुलना में वर्ष 2024 में 1684 प्रकरण घटित हुयें जिनमें 2297 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में दर्ज अपराधों में 12.01% की कमी आई है.

> हत्या के वर्ष 2023 में 27 प्रकरण तथा वर्ष 2024 में 25 प्रकरण घटित हुयें. वर्ष 2023 की तुलना में 7.40% की कमी आई है, सफलता 100% रहा तथा 71 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.

➤ हत्या के प्रयास के वर्ष 2023 में 19 प्रकरण की तुलना में वर्ष 2024 में 14 प्रकरण घटित हुये हैं. वर्ष 2023 की तुलना में 26.31% की कमी आई है. 20 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.

> डकैती के 01 प्रकरण में 07 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है.

सम्पत्ति संबंधी अपराध :-

> सम्पत्ति संबंधी अपराधो में वर्ष 2023 में 272 प्रकरण की तुलना में वर्ष 2024 में 258 प्रकरण घटित हुयें है.
अपराधो में 5.14% की कमी आई है.

> सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी का प्रतिशत लूट में 96.10% साधारण चोरी में 64.84% नकबजनी में 71.83% रहा, जो कि वर्ष 2023 की 36.23% की तुलना में 70.70 % बेहतर रहा। कुल अपहृत सम्पत्ति – 14732354/- रू० कुल बरामदगी -10416707/- रू० कुल बरामदगी का प्रतिशत 70.70% रहा है.

> चोरी के 140 प्रकरणों में 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

महिला संबंधी-

> बलात्कार के वर्ष 2023 में 83 प्रकरण की तुलना में वर्ष 2024 में 75 प्रकरण घटित हुये है. वर्ष 2023 की तुलना में 9.63% की कमी आई है. 75 प्रकरणों में 85 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है.

> वर्ष 2023 में अपहरण के 68 प्रकरण में से 64 प्रकरण में दस्तयाब किया गया है. वर्ष 2024 के 90 प्रकरण में से 77 प्रकरण में दस्तयाब किया गया है.

*वर्ष 2024 में 214 पारिवारिक शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनका निराकरण समयावधि में किया गया.

> वर्ष 2024 के 88 पारिवारिक मामलों में सुलह कराया जाकर परिवार टुटने से बचाया गया.

> वर्ष 2024 में कुल 101 प्रकरण में राहत राशि हेतु भेजे गये थे. जिसमें 1475000/- रू स्वीकृत कराई गई है.

> वर्ष 2024 में अपराध में मात्र 08.10% तथा मर्ग में 12.13% लंबित रहा.

अपराधों में कमी:-

> भादवि/बीएनएस के अपराध गत वर्ष की तुलना में हत्या के प्रकरण में 7.40%, हत्या के प्रयास में 26.31%, बलात्कार मे 9.63%, साधारण चोरी मे 15.66%, बलवा में 72.5%, चोट में 57.30%, शीलभंग में 32.60%, एवं अन्य ताहि में 13. 79% की कमी आई है.

अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही :

> नारकोटिक्स एक्ट के तहत् गत वर्ष की तुलना में प्रभावी कार्यवाही करते हुये 35 (27) प्रकरणो में 57(39) आरोपियों को गिरफ्तार कर 09 क्विटंल 87 किलो 236 ग्राम (कीमती 1,38,43,650/- रू०) एवं केप्सुल / टेबलेट (कीमती 5980.14 रू० एवं बिकी रकम 13190/- रू०) तथा 680 ग्राम अफीम (कीमती 72000/- रु) कुल कीमती- 1,39,34,820.14/- रूपये एवं 16 वाहन जप्त किया गया है. वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में 22.85% वृद्धि हुई है.

> PIT NDPS अधिनियम के तहत् 03 आदतन अपराधियों के प्रकरण आयुक्त रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किये गये है.

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही

> आबकारी एक्ट के तहत् 456 प्रकरणों में 483 आरोपी के विरूद्ध कार्यावाही कर 2874 लीटर शराब कीमती 904687 रू० जप्त की गई है तथा वर्ष 2023 में 2133 लीटर शराब जप्त की गई थी. वर्ष 2024 में जप्त की गई शराब की मात्रा में 25.78% वृद्धि हुई है.

जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही

> जुआ, सट्टा के विरूद्ध 152 प्रकरणों में 519 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 11,28,460 रू० जप्त किया गया है. वर्ष 2023 में 5,59,760 रू जप्त किया गया था. वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में जप्ती रकम मे 50.39% की वृद्धि हुई है.

जिला बदर की कार्यवाही

> वर्ष 2024 में 15 बदमाशों के विरूद्ध छ०ग० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर धमतरी को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया था जिसमे सें 10 प्रकरणो में कलेक्टर धमतरी द्वारा आदेशित किया गया है तथा 05 प्रकरण लंबित है. जो कि विगत 03 वर्षों की तुलना में कार्यवाही अधिक हुई है.

सड़क दुर्घटनाएं:

> वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटना के 369 प्रकरण में मृतको की संख्या 180 तथा घायलो की संख्या 380 थी वर्ष 2024 में 379 प्रकरणो में मृतको की संख्या 186 तथा घायलो की संख्या 411 है. दुर्घटना में 2.71% मृतको की संख्या में 3.33% घायलो की संख्या में 8.15% की वृद्धि हुई है.

नक्सल विरोधी अभियानो में सफलताएं (संयुक्त अभियानों में)

▪️मारे गये नक्सली-:02
▪️आत्मसमर्पित नक्सली-:03
▪️गिरफ्तार नक्सली-:01

नकद राशि 38 लाख रूपये
हथियार 03 विस्फोटक : 16 राउंड जिंदा कारतूस 01 जीबीएल सेल,

मारे गये नक्सलियों के नाम

1. मंगल मरकाम उर्फ अशोक ग्राम करका थाना गंगालूर जिला बीजापुर

2. अरूण मंडावी सीतानदी एरिया कमेटी का सदस्य

आत्मसमर्पित नक्सलियों के नाम

1. टिकेश वट्टी, ग्राम एकावरी, थाना बोरई, जिला धमतरी,

2. प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम, ग्राम गोना, थाना शोभा, जिला गरियाबंद

3. अजय मंडावी ग्राम नेलसोड़, थाना सिकसोड़, जिला कांकेर

 

Advertisements