Vayam Bharat

धमतरी: नगर निगम और पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी, कई नेताओं के सपने चकनाचूर

धमतरी : जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए पांच नगर पंचायत और एक नगर निगम के लिए लॉटरी के माध्यम से वार्डो में पार्षद चुनाव के लिए आरक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ।इस दौरान कलेक्ट्रेट में काफी गहमा गहमी देखने को मिला।वही आरक्षण प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दलों के नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

Advertisement

आरक्षण प्रक्रिया धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी की मौजूदगी में सम्पन्न कराई गई. बता दे की नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शासन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.जिसके तहत धमतरी के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से की गई.

जिसमें धमतरी नगर निगम के 40 वार्ड सहित नगर पंचायत आमदी, नगर पंचायत भखारा, नगर पंचायत कुरुद, नगर पंचायत मगरलोड और नगर पंचायत नगरी शामिल है.धमतरी नगर निगम के 40 वार्ड में से 13 ओबीसी के लिए ,एसटी के लिए 3, एससी के लिए 4 और सामान्य के लिए 20 वार्ड आरक्षित किया गया है.

वही धमतरी शहर के 40 वार्ड में से इस बार 13 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है.गौरतलब है कि आरक्षण प्रक्रिया होने के बाद धमतरी नगर निगम के कई दिग्गज नेताओं वा वर्तमान पार्षदों का इस बार अपने ही वार्ड में चुनाव लड़ने का सपना चकनाचूर हो गया फिलहाल धमतरी कलेक्टर का कहना है कि नियमों के तहत आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई है.

Advertisements