Chhattisgarh: धमतरी जिले के ग्राम पोटियाडीह में फिल्मी स्टाइल में 20 लाख रुपए के लूट मामले में धमतरी पुलिस ने खुलासा किया है।पुलिस में लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिक सहित 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम 20 लाख में से 19 लाख 85 हजार रुपये बरामद किया है, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बताया जा रहा है कि राजनांदगांव निवासी व्यापारी सागर गांधी के कर्मचारी पुरुषोत्तम साहू 22 मार्च को 20 लाख रुपए लेकर धमतरी में एक व्यापारी के यहां छोड़ने के लिए आ रहा था।कार को ड्राइवर राजेश साहू चल रहा था।वही धमतरी जिले के ग्राम पोटियाडीह के पास कार को स्कॉर्पियो वाहन ने पीछे ठोकर मार दिया.ल।इसके बाद स्कॉर्पियो से तीन नकाबपोश व्यक्ति नीचे उतरे और एयर गन दिखाकर मारपीट कर 20 लाख रुपए को लूटकर वहां से फरार हो गए।सूचना पर अर्जुनी थाना पुलिस, साइबर सेल मौके पर पहुंचे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं घटना के बाद पुलिस ने पूरे जिले भर में नाकेबंदी कर दिया था।साथ ही इस घटना को लेकर धमतरी पुलिस ने रायपुर, राजनांदगांव और बालोद पुलिस का भी सहयोग लिया था।जिसके कारण पुलिस ने आरोपियों को कुछ घंटे में धर दबोचा।धमतरी पुलिस का कहना है कि व्यापारी का ड्राइवर राजेश साहू और पूर्व ड्राइवर नेमचंद बघेल तीन माह पहले ही लूट की योजना बनाई थी।घटना के लिए प्रदीप बंदे, ज्ञानचंद बंदे, कृष्णा भारती और एक नाबालिक को शामिल किया गया था।पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की राजनंदगांव से गिरफ्तार हुई है.
पुलिस ने यह भी बताया कि लूट के लिए आरोपी स्कार्पियो को किराए पर लेकर आये थे.