धमतरी : धमतरी शहर में लगातार चाकू बाजी की घटना सामने आ रही है. जिसके चलते एक युवक की जान भी चली गई है. आरोपी युवक ने रुद्री रोड गोकुलपुर वार्ड के पास एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसके चलते युवक की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी युवक द्वारा अपने इंस्टाग्राम में हथियार और खून को दिखाते हुए सबको मार दूंगा कहकर स्टोरी भी अपलोड किया है.
बताया जा रहा है कि धमतरी शहर के रुद्री रोड गोकुलपुर वार्ड के पास युवक को चाकू से लगातार कई बार करते हुए मार डाला. आरोपी युवक ने करीब 10 से ज्यादा बार युवक के ऊपर चाकू से वार किया है. जिसके बाद मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने पास के अस्पताल ले गए. वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम टिकेश्वर साह पिता दिनेश साहू उम्र लगभग 23 वर्ष है.
जिसके ऊपर धारदार चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हमले के बाद मौके पर युवक खून से लथपथ पड़ा रहा. जिसको लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि गोकुलपुर चौक के पास की घटना है. जहां पर युवक के ऊपर चाकू से हमला किया गया है.
उन्होंने बताया की मृतक टिकेश्वर साहू पिता दिनेश साहू और आरोपी इंद्रजीत साहू के बीच होली के दिन वाद विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर रविवार की रात फिर से बहस हुई और इंद्रजीत साहू ने अपने पास रखे धारदार चाकू से टिकेश्वर साहू के ऊपर वार कर दिया. जिसके चलते उसकी टिकेश्वर साहू की मृत्यु हो गई.आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्पे की जा रही है.
बता दे की आरोपी युवक के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद अपने इंस्टाग्राम में सबको मार दूंगा लिखकर चाकू और खून को दिखाते हुए स्टोरी भी पोस्ट किया गया है. इससे साफ पता चलता है कि लोगों के ऊपर पुलिस का खौफ नहीं है. जिसके चलते आए दिन ऐसी घटना सामने आ रही है.