धमतरी: सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, कल ही मनाया गया था शिक्षक दिवस और आज तेज रफ्तार ने ले ली जान

कुरूद: आज दोपहर स्कूल से वापस गांव लौट रही स्कूटी सवार शिक्षिका को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे शिक्षिका की मौत हो गई. रायपुर नेशनल हाईवे में कोड़ेबोड के पास हुई इस जबरदस्त हादसे से सेमरा में शोक की लहर दौड़ गई है. बिरेझर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम सेमरा (भखारा) निवासी शिक्षिका नन्दनी पति हरीश राजू सिन्हा 49 वर्ष कुरूद ब्लॉक के ग्राम कुंडेल हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ थी, जो रोज गांव से अपनी स्कूटी से स्कूल आना जाना करती थी.

Advertisement1

शनिवार को भी वह सुबह स्कूल गई थी. जहाँ से वापस घर लौट रही थी. तभी कोडेबोड मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में जैसे ही वह आयी रायपुर की ओर से धमतरी तरफ जा रही कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल सिविल अस्पताल कुरूद लाया गया. जहां परीक्षण पश्चात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है. बिरेझर पुलिस ने कार व चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं पीएम के लिए कार्यवाही कर रही है. इस घटना से सेमरा एवं शिक्षकों तथा स्कूल स्टॉप में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisements
Advertisement