धमतरी : जिले में अब बदमाशों को पुलिस का जरा भी डर नही है. शहर में दिनदहाड़े चोरी, चाकूबाजी, तलवार बाजी की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे शहर में दहशत का माहौल है.
Advertisement
वही कोतवाली थाना से कुछ दूर रमसगरी गार्डन के पास तलवार लहरा रहे एक युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने तलवार जब्त किया है.बताया जा रहा है कि रमसगरी गार्डन के पास एक युवक के द्वारा तलवार लहराते हुए लोगों को डराने धमकाने की सूचना मिली थी.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और तलवार लहरा रहे युवक को घेराबंदी कर पकड़े.
पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि नायक उर्फ भूरी पोस्टऑफिस वार्ड का रहने वाला है… जिसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Advertisements