धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले अंतर्गत खारुन नदी के तेज बहाव में बहे भखारा क्षेत्र के पचपेड़ी गांव के युवक का शव तीन दिन बाद घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर पर देर शाम दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम कौही में नदी के झुरमुट में फंसा मिला. शव को नदी से बाहर निकालकर पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने अपने कब्जे में ले आगे की कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब हो कि भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ी निवासी सोहन निषाद पिता उत्तम निषाद (30) वर्ष ने अपने चार दोस्तो के साथ शनिवार दोपहर को माता की श्रृंगार लेने रानीतराई गए थे. लौटते वक्त करीब 3 बजे ग्राम निपानी-टिपानी के पास वह दुर्ग और धमतरी जिले के बीच बहने वाली खारून नदी में नहाने की इच्छा जाहिर कर नदी में उतर गए. नहाते वक्त वह तेज बहाव मे अपने आप को संभाल नही पाया और खारुन नदी के तेज बहाव का शिकार हो गया.
जिसे बचाने भखारा पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से लगातार दो दिनों तक युवक को ढूढने कड़ी मशक्कत की, लेकिन कोई सुराग नही ढूंढ पाया था. लेकिन बैचेन परिजनों ने अपनी तलाश जारी रखा और तीन दिन बाद युवक को ढूंढ निकाला. सोहन को नदी में बहे 80 घण्टे के करीब हो चुके थे, जिसके कारण उसके शरीर के अनेक हिस्से की विभत्स हो चुके थे.

परिजनों को नदी के झुरमुट में फंसे दिखे युवक
सोहन के तीन दिन बाद भी कोई पता नही चल पाने पर हैरान व परेशान परिजन लगातार खारुन नदी के दोनों छोर से निगरानी करते हुए आगे बढ़ रहे थे. घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे सोहन का शव उन्हें ग्राम कौही के पास नदी के झुरमुट में फंसे दिखाई दिया. जिसकी सूचना थाना रानीतराई को दी गई.
सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंचे और युवक के शव को बाहर निकालकर पंचनामा तैयार किये एवं कागजी कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है. युवक को उधर अब युवक के इस दुनिया मे नही रहने की खबर पाकर परिजनों एवं ग्रामीणों कोहराम मचा हुआ है.