धमतरी: चोरों के हौसले बुलंद, पोस्ट ऑफिस में लाखों की चोरी, लॉकर काटकर उड़ा लिए पैसे….

धमतरी : जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं, कि अब चोरी की वारदात को बैकखौफ अंजाम देते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही मामला सामने आया है. जहां शहर के बीचो-बीच स्थित कोतवाली थाना से कुछ ही मीटर दूर पोस्ट ऑफिस में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसके साथ ही पोस्टऑफिस से लगे हुए लोक सेवा केंद्र से भी नगदी रकम की चोरी वारदात सामने आई है.

Advertisement

 

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि कोतवाली थाना पास स्थित मुख्य डाक घर मे शुक्रवार की रात आज्ञात चोरों ने 6 लाख 68 हजार रुपये करीब की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया गया कि चोरों ने मुख्य डाकघर के पीछे की दीवार को तोड़कर अंदर घुसे और रखे हुए लॉकर को गैस कटर से काट कर चोरों ने लॉकर में रखे हुए पूरे पैसे पर हाथ साफ कर दिया. वही डाकघर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी चोरी कर ले गए. इस दौरान चोरों ने मुख्य डाकघर से लगे हुए लोक सेवा केंद्र की खिड़की को तोड़ते हुए अंदर घुसे और दराज में रखे हुए हजार रुपए करीब को भी चोरी कर ले उड़े. आज सुबह जब मुख्य डाक घर के अधिकारी कर्मचारी जब ड्यूटी के लिए पंहुचे तब उन्हें डाक घर मे चोरी होने का पता चला जिसपर तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दिया गया जिस पर डीएसपी नेहा पवार, थाना प्रभारी राजेश मराई सहित डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.

बता दे कि इस घटना के दौरान मुख्य डाकघर का चौकीदार ड्यूटी पर तैनात था. जिसपर कोतवाली पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है.

 

 

 

Advertisements